Thought

writerkamalmishra

http://lotusproductionblog.files.wordpress.com/2020/04/dbb3d-gainesvilleyogaandmeditationv2copy.jpg

 


Somewhere I read or being told that whatever you sense in the conscious stage is life but thinking further questions come what is it? What is the importance of it and why I need to think, understand and utilize it? If you force your mind to get an answer to each question you will not get an answer but whole life is being constructed in a situation called the unconscious stage.

 

Well in this stage everything seems very organized and playing its role in a manner. For a moment we leave this stage and come to the first one.

Conscious stage of mind observes that as a human we need certain materials to get our self existed. However, after birth, we have a healthy body, mind and environment but to keep alive we need more materials.

Here being alive is not only breathing in and out but be present in…

View original post 219 more words

Modi Cabinet to give their bank account statement to Shah in NEW YEAR

Modis-cabinet.jpg

Prime Minister Narendra Modi  asked BJP MPs and MLAs to submit their bank account statements of transaction between 8 November, the day he announced demonetisation, and 31 December to party chief Amit Shah on 1 January, 2017.

Modi’s direction at the BJP Parliamentary Party meeting came following allegations by opposition parties that the BJP had tipped off some of its own leaders ahead of the demonetisation announcement.

In an apparent response to the charge that the bill to amend IT Act will help turn black money into white, the Prime Minister said the amended Act will channel the money looted from the poor for their welfare.

The amended Act, he said, is a programme for the poor’s welfare from Lok Kalyan Marg, the new name of the road where the Prime Minister’s residence is located.

“The amendment is not for turning black money into white but to spend the money looted from the poor on their welfare,” he said.

Quoting Modi, Parliamentary Affairs Minister Ananth Kumar told reporters that the bill is part of his government’s fight against black money.

A part of the tax collected on the money deposited under this scheme will be spent on electricity, roads, toilets and education among other welfare measures, he said.

Modi also sought everybody’s support in his effort to usher in digital/mobile economy and push the society towards cashless transactions.

At the meeting, Amit Shah told party MPs to motivate traders in panchayats, municipalities and other local bodies falling in their constituency to shift to cashless transactions.

Asked about impasse in Parliament over demonetisation, Kumar said the government has been ready for discussion from the day one of the Winter session and Modi will also intervene in both the House if the opposition wanted.

The opposition wants discussion under Rule 56 which entails voting, a condition unacceptable to the government.

“जनरल कमर जावेद बाजवा” ने पाकिस्तान के नए सैन्य प्रमुख का पदभार संभाला

%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b5%e0%a4%be

रावलपिंडी, 29 नवंबर : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर :पीओके: मामलों के विशेषज्ञ जनरल कमर जावेद बाजवा ने 29 नवम्बर को पाकिस्तान के नए सैन्य प्रमुख का पदभार संभाल लिया और नियंत्रण रेखा पर तनावपूर्ण हालात को जल्द ही सुधारने का वादा किया। उन्होंने जनरल राहील शरीफ की जगह ली है।

जनरल राहील ने रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय :जीएचक्यू : के नजदीक स्थित आर्मी हॉकी स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में सेना की कमान 57 वर्षीय बाजवा को सौंपी। सैन्यकर्मियों की संख्या के मामले में पाकिस्तान की सेना दुनिया की छठी सबसे बड़ी सेना है।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को बाजवा को चार सितारा जनरल के तौर पर पदोन्नत कर सैन्य प्रमुख नियुक्त किया।

राहील ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह सेवा विस्तार नहीं लेंगे और निर्धारित तारीख को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। यह अटकलें थी कि पीएमएल-एन की सरकार अंतिम समय में उन्हें सेवा विस्तार दे देगी और इसके पीछे यह तर्क दिया जाएगा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश को उनकी जरूरत है। पाकिस्तान में सैन्य प्रमुख काफी शक्तिशाली होता है।

राहील से सीओएएस का प्रभार लेने के बाद बाजवा ने संवाददाताओं से बात की। जियो न्यूज ने उनके हवाले से बताया, ‘‘नियंत्रण रेखा पर स्थिति बेहतर होगी।’’ बाजवा ने सैनिकों का मनोबल उंचा रखने के लिए मीडिया से भूमिका निभाने में सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि उनके कंधों पर भारी जिम्मेदारी है। बाजवा ने इस छावनी शहर में सेना की कमान संभाली जहां निवर्तमान सैन्य प्रमुख राहील ने एक समारोह में उन्हें कमान सौंपी । नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव और दोनों ओर से भारी गोलीबारी के बीच उनकी नियुक्ति हुई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि नियंत्रण रेखा पर हालात में सुधार होने संबंधी बाजवा की घोषणा भारत के प्रति संबंध सुधारने का रूख हो सकता है।  हालांकि, जनरल राहील सेना प्रमुख के तौर पर अपने आखिरी भाषण में स्थिति का हल तलाशते नहीं नजर आए क्योंकि उन्होंने भारत को कश्मीर के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार करने के प्रति आगाह किया।

Introduction of my blog

Today I am starting blogging because i am inspired by someone then i feel why i m not blogging so, this is my 2nd blog . Hello guys, I am Rishabh Jain and from today onward i am starting  blogging on some serious,politics, sports , Tollywood, Bollywood, Hollywood ,international politics and  issues and will try to serving you all the complete news , brief and precised. I am going to show you all the different perspective of  news instead of what these baised television news channels shows, one sided news or the paid news but i will serve you the news with its reality and with different perspective

“only truth news  with authentication”.

Well i want to tell you that i am a editor of a news magazine which named Vidya Shodh Patrika. It is a Monthly  news magazine which is out on 5th of every month, this is published in Hindi and English language. and its facebook page link is  the link is here

https://web.facebook.com/vidyashodhpatrikaa

May be my blogs will help you all to be informed with all the general news

Thank You

Rishabh Jain

Editor 

Vidya Shodh Patrika

shamitabh review

02shantab Shamitabh-Movie-First-Look-Poster-1

षमिताभ

कलाकार: अमिताभ बच्चन, धनुष, अक्षरा हसन

निर्देशक: आर बाल्की

निर्माता: राकेश झुनझुनवाला, आरके दमानी, सुनील ए लुल्ला, गौरी शिंदे, अभिषेक बच्चन

संगीत:  इलैयाराजा

रेटिंग: 2.7 / 5

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में फिल्म ‘षमिताभ’ रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर ‘चीनी कम’ (2007) और ‘पा’ (2009) जैसी कामीयब फिल्म दे चुके डायरेक्टर आर बाल्की एक बार फिर दर्शकों के लिए कुछ नया लाए हैं।आर. बाल्की बॉलीवुड के उन चुनिंदा फिल्म डायरेक्टरों में से हैं, जिनकी कोशिश लीक से हटकर फिल्म बनाने की होती है, ऐसी फिल्म जिसमें नई कहानी हो, अच्छा संगीत हो और मनोरंजन का हर पहलू हो. फिर चाहे वह चीनी कम रही हो या फिर पा. षमिताभ भी उसी कड़ी में एक नाम है. फिल्म की कहानी एकदम नई है. फिल्म के अंदर फिल्मों के जुनून को ही एक अलग अंदाज में पेश किया है. अमिताभ बच्चन और धनुष की जुगलबंदी कमाल की है. अक्षरा हासन भी इन दो स्टार्स के साथ निखरकर आई हैं. यह आर. बाल्की का एक और मजेदार प्रयोग है.
अमिताभ एक पियक्कड़ है. कभी मुंबई हीरो बनने के लिए आया यह शख्स अपनी आवाज की वजह से मात खा जाता है. धनुष एक मूक-वधिर है जिसमें बॉलीवुड का जबदस्त कीड़ा है. फिल्में देखने और फिल्मी सितारों की तरह एक्टिंग करने का बेहद शौक है. वीडियो कैसेट्स लेकर भी फिल्म देखने का जज्बा है और वह ऐक्टर बनना चाहता है. और उसकी एंट्री होती है मायानगरी मुंबई में जहां फिल्मों के सेट्स पर भटकते भटकते उसकी मुलाकात अस्सिटेंट डायरेक्टर अक्षरा से होती है, और वह उसकी मदद करने का फैसला करती है . अमिताभ की आवाज और धनुष को मिलाकर षमिताभ बनाती है. फिर कई उतार-चढ़ाव और अहम का टकराव होता है. पूरी फिल्म बढ़िया है लेकिन सेकंड हाफ में कहानी कहीं-कहीं थोड़ी खींची हुई लगती है. एडिटिंग थोड़ी टाइट होती तो जायका बढ़ जाता. वैसे इस तरह की कहानी सिर्फ आर. बाल्की ही कर सकते थे.

एक बार फिर से अमिताभ बच्चन जी की ऐक्टिंग के लिए कुछ भी कहना कम होगा. फिर उन्हें आर. बाल्की जैसे डायरेक्टर का साथ मिल जाए तो उनकी कलाकारी को चार चांद लग जाते हैं. अमिताभ का पियक्कड़ अंदाज कमाल है. वे 72 साल की उम्र में भी जिस तरह के रिफ्रेशिंग अंदाज में नजर आते हैं, वह कमाल है. उनकी आवाज तो खास मायने रखती ही है और आरबाल्की ने फिल्म में इसका भरपूर इस्तेमाल करके अपनी समझदारी का ही परिचय दिया है. रांझणा वाले धनुष भी कमाल हैं. धनुष की अच्छी एक्टिंग भी आपको प्रेरित करेगी  छोटे शहर के लड़के का रोल तो धनुष के बयें हाथ का खेल जैसा हैं. अमिताभ के साथ उनकी यह ट्यूनिंग खूब जमी है. अक्षरा ने अच्छी शुरुआत की है, अच्छी लगी हैं और रोल में फिट बैठी हैं.

‘षमिताभ‘ की सबसे बड़ी खासियत इसके कलाकारों की ऐक्टिंग है. उनके आगे फिल्म की कहानी भी गौण हो जाती है. फिल्म का बजट 40 करोड़ रु. बताया जाता है. बड़ी स्टारकास्ट है और वर्ड ऑफ माउथ भी काफी काम करेगा. वक्त-वक्त पर कई सितारों जैसे जावेद अख्तर , रोहित शेट्टी, राजू हिरानी, महेश भट्ट की एंट्री आपको लैं में बांधे रखती है. वैसे जब बॉलीवुड अक्सर रीमेक और बिना सिर-पैर की फिल्मों में उलझा नजर आता है, उस दौर में बाल्की एकदम फ्रेश आइडिया के साथ आए हैं. जाहिर तौर पर फिल्म सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के माफिक बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन अमिताभ, धनुष और बाल्की के कॉम्बिनेशन की वजह से षमिताभ को एक बार देखना तो बनता है.

written by Rishabh Jain